वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े एक बड़े मामले की जांच के लिए बुधवार को सीबीआई दिल्ली की टीम ने महमूरगंज स्थित एक कॉल सेंटर में छापा मारा। गिरोह के तार जापान के लोगों से साइबर ठगी में जुड़ा है। मौके से 70 से अधिक लैपटॉप जब्त किए गए हैं। टीम बंद ऑफिस में देर रात तक वहां के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही अन्य दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही। सूत्रों के मुताबिक गिरोह के गुर्गे जापान के लोगों के मोबाइल और लैपटॉप में वायरस भेजते थे। इसके बाद खुद को साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी का कर्मचारी बताकर उनसे संपर्क करते थे। बैंक और वित्तीय अकाउंट सुरक्षित करने के नाम पर जानकारी लेकर ठगी करते थे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी के इस मामले में दिल्ली सीबीआई जांच कर रही है। ऐसे कॉल सेंटरों का वाराणसी के...