रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- पंतनगर। बेल्जियम के गेंट (सेंट पीटर्स) में आयोजित इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ बॉयो टेक्नोलॉजी रिसर्च सम्मेलन में जीबी पंत विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन के दौरान डॉ. चौहान ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस (यूएसए) की प्रो. एलिसन वैन ईनेनाम से मुलाकात की। दोनों के बीच उत्तराखंड की स्वदेशी बद्री गाय के क्लोनिंग और नस्ल सुधार पर संयुक्त परियोजना चलाने पर सहमति बनी है। यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहयोग से संचालित होगी। डॉ. चौहान ने बताया कि इस तकनीक से बद्री गाय की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और इस स्वदेशी नस्ल के संरक्षण को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण समृद्धि और आनुवंशिक सुधार की दिशा में उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...