गोपालगंज, सितम्बर 10 -- 50 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच जांच के बाद नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं दवाएं फुलवरिया। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व बीसीओ उदय कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर 50 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. बाबुद्दिन, सीएचओ शिवेंद्र कुमार सिंह, जीएनएम स्नेहलता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की जांच की। शिविर में उच्च रक्तचाप , मधुमेह , हीमोग्लोबिन, सामान्य रोग और अन्य बीमारियों की जांच की गई। जांच के दौरान मरीजों को उनकी बीमारियों के अनुसार दवाइयां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को साफ-सफाई ...