कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार। कोढ़ा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित व्यापार मंडल भवन में संपन्न हुआ। शिविर में नगर पंचायत वार्ड संख्या एक के बड़ी संख्या में लोग इलाज एवं परामर्श हेतु पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा, एएनएम डोली कुमारी, फार्मासिस्ट अवधेश कुमार व शशिकांत ठाकुर, फोर्थ ग्रेड कर्मचारी उर्मिला कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शिविर में आए मरीजों की जांच, उपचार एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, त्वचा रोग, बुखार, सर्दी-खांसी, महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को साफ-सफाई, पोषणयुक्त भोजन, ...