लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखीसराय पहुंचे। मंत्री के द्वारा जिला परिषद सभागार में सहकारिता विभाग की बैठक एवं लखीसराय विधान सभा भाजपा प्रधान कार्यालय में बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला सह 11 साल सुशासन गरीब कल्याण के समर्पित कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला परिषद सभागगार में आयोजित बैठक में सभी पैक्स, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष के साथ समीक्षा किए। बैठक बाद पत्रकारों से सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। बिहार में 77 स्थानों पर सब्जी स्वयं सहायता समूह का गठन किया है। मंत्री ने कहा कि पहली बार बिहार से ...