देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सर्प दंश दिवस, विश्व रेबीज जागरूकता सप्ताह और विश्व गर्भनिरोधक दिवस का जिला स्तरीय शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों ने जन-जागरूकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मनीष शेखर ने सर्प दंश से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांप काटने पर घबराना नहीं चाहिए और झाड़-फूंक, काटना-चूसना या दबाना जैसे तरीकों से परहेज करना चाहिए। ऐसे में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एंटी-वेनम इंजेक्शन लगवाना ही जीवनरक्षक उपाय है। उन्होंने रेबीज के संबंध में बताया कि यह रोग कुत्ता, बिल्ली, बंदर आदि जानवरों के काटने या खरोंचने से फैल सकता है। इससे बचाव के लिए स...