फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। अमृता अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीराम सोसाइटी ऑफ रियल एजुकेशन की चेयरपर्सन डॉ. अमृता ज्योति ने कहा कि मानसिक शांति के बिना कोई भी समाज या व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता। हमारे ऋषि-मुनियों की परंपराओं में मानसिक संतुलन और ध्यान के गहरे सूत्र हैं, जिन्हें आधुनिक विज्ञान से जोड़कर हम नई दिशा दे सकते हैं। बदलते आधुनिक परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य और आंतरिक शांति आज एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। इस चुनौती का समाधान ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म के संतुलित समन्वय में निहित है। सम्मेलन का आयोजन श्रीराम सोसाइटी ऑफ रियल एजुकेशन, इंटरनेशनल यूनाइटेड एजुकेशनिस्ट फ्रेटरनिटी ट्रस्ट तथा हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के संयुक्त तत्वावधान में में किया गया। सम्मेलन म...