वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी। मॉरीशस में 22-23 जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बीएचयू के दृश्यकला संकाय के छह शिक्षक और शोधार्थी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ लखनऊ विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ भी होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक संवाद और दृश्यकला अनुसंधान पर आधारित इस सम्मेलन में बीएचयू की पेंटिंग विभागाध्यक्ष प्रो. जसमिंदर कौर, व्यावहारिक कला विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष अरोड़ा, डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा, डॉ. महेश सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार के साथ शोधार्थी हिमेश बाबूलाल और अस्मिता शामिल होंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के डॉ. रविकांत पांडेय भी उनके साथ होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...