लखनऊ, अक्टूबर 31 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक स्थित खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर आयोजित शोध पद्धति में विकसित अवधारणाएं और उभरते दृष्टिकोण पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मानुका खन्ना ने किया। दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन प्रथम सत्र में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से करीब 35, व दूसरे सत्र में 30 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए। मुख्य वक्ता किंग फहद यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड मिनरल्स के प्रो. राकेश तोमर व यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन (यूएसए) की तनुश्री यादव ने अपने विचार रखे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता बीबीएयू के डॉ. मनोज डंगवाल, सह अध्यक्षता क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के डॉ. बैजू अब्राहम ने की। प्रथम ऑनलाइन सत्र की अध्यक्षता गोरखपुर विवि के प्रो. विजय चहल ने की। इस ...