नैनीताल, नवम्बर 8 -- मुक्तेश्वर, संवाददाता। आईवीआरआई मुक्तेश्वर में आईएसवीआईबी का 30वां वार्षिक अधिवेशन व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (विबकॉन 2025) जारी है। देशभर के 250 से अधिक वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एग्री इनोवेटिव इंडिया के सीईओ एवं पशुपालन आयुक्त डॉ. प्रवीण मलिक ने कहा कि 'वन हेल्थ' विषय में फूड सिस्टम, कृषि, वन्यजीव और पर्यावरण जैसे समग्र पहलू शामिल हैं। हमें डेटा प्रबंधन को सुदृढ़ करने तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ. यशपाल मलिक ने आईवीआरआई को 'पशु चिकित्सा का मक्का और मदीना' बताते हुए विद्यार्थियों से यहां शोध एवं नवाचार में योगदान देने...