गया, जून 5 -- अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को गया जी जंक्शन सहित डीडीयू रेल मंडल में लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। शहर के बागेश्वरी रेल फाटक पर लोगों को समपार फाटक पर हमेशा नियमों का पालन करने व अनाधिकृत रूप से रेल लाइन नहीं पार करने का संदेश दिया गया। संरक्षा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने संरक्षा लोगों को संदेश जारी किया है। साथ ही संरक्षा संबंधित नुक्कड़ नाटक जान है तो जहान हैं का भी मंचन किया गया। गया जी-डीडीयू रेल सेक्शन के गया जी सासाराम-आरा, सोननगर-बरवाडीह, डेहरीऑन सोन सहित करीब 65 समपार फाटक पर सड़क यात्रियों को जागरूक किया गया। रेलवे के विभिन्न शाखाओं के निरीक्षक व पर्यवेक्षक के साथ संरक्षा सलाहकार द्वारा अनाधिकृत कॉसिंग पर हैण्डबिल का वितरण किया गया। साथ ...