रांची, जुलाई 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा में अंतरराष्ट्रीय संचार और स्मार्ट उपकरण सम्मेलन का आयोजन 25-26 जुलाई को होने जा रहा है। बुधवार को डॉ गजेंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन का विषय- कनेक्टिंग इंटेलिजेंस, होगा जो स्मार्ट प्रौद्योगिकियों और बुद्धिमान संचार प्रणालियों के बढ़ते अभिसरण को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के आमंत्रित व्याख्यान होंगे। इसके अतिरिक्त, सत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रारूपों में आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन के सह-संयोजक डॉ संजीत कुमार और डॉ प्रियांक सक्सेना हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...