मोतिहारी, मार्च 9 -- मोतिहारी, हि.प्र.। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के पं. मदन मोहन मालवीय वाणिज्य व प्रबंधन विज्ञान विद्यालय द्वारा परंपरा और नवाचार का संगम वाणिज्य व प्रबंधन में भारतीय ज्ञान की खोज विषय पर अंतरराष्ट्रीय दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शुरुआत किया गया। इस संगोष्ठी में भारत और विदेश के कई प्रतिष्ठित विद्वानों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. सपना सुगंधा के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि पंकज दुबे (सदस्य, नीति आयोग एवं संस्थापक, डीएसपीआईएन प्राइवेट लिमिटेड) ने ऑनलाइन उद्घाटन संबोधन में भारतीय ज्ञान परंपरा की समृद्धि और उसके वाणिज्य एवं प्रबंधन में उपयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। गेस्ट ऑफ ऑनर सिस्टर बीके विधात्री (राजयोग शिक्षिका, ब्रह्...