संभल, मई 7 -- जायन्ट्स ग्रुप ऑफ सखी-सहेली के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कोल्ड स्टोर में काम करने वाले मजदूरों को भोजन कराया। बदायूं रोड स्थित तिरुपति विहार कॉलोनी में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फेडरेशन की उपाध्यक्ष अनु रस्तोगी, यूनिट डारेक्टर शिखा शर्मा, फेडरेशन ऑफिसर रीता बुदियाल, अध्यक्ष अनीता सक्सैना ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद कोल्ड स्टोर और ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को भोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस प्रतिवर्ष 1 मई को पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह दिन श्रमिकों के अधिकारों और योगदान के सम्मान के लिए समर्पित है। मजदूर दिवस का इतिहास 19वीं सदी से जुड़ा हुआ है। जब 1886 में मजदूरों ने...