भागलपुर, मई 3 -- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सतर्कता विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में हुआ। जिसका शुभारंभ एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक संदीप नायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों में श्रम अधिकारों एवं सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यकारी निदेशक ने श्रमिकों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की सफलता में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी श्रमिकों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य करें तथा सतर्कता को अपने कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी श्रमिकों को सतर्कता शपथ कार्यकारी निदेशक द्वारा और सुरक्षा शपथ रविंदर पटेल द्व...