सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशीष श्रीवास्तव का चयन प्रोटीन जीव विज्ञान में उत्कृष्ट शोधकर्ता की श्रेणी में 11वें वेनस अंतरराष्ट्रीय शोध पुरस्कार-2025 के लिए किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें मेम्ब्रेन प्रोटीन जीवविज्ञान के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय शोध योगदान एवं प्रभावशाली प्रकाशनों के लिए प्रदान किया जा रहा है। उनका कार्य स्वास्थ्य और रोग जीवविज्ञान में व्यापक निहितार्थ रखने वाले विश्व के अग्रणी अनुसंधानों में से एक माना गया है। उन्हें यह पुरस्कार छह दिसंबर 2025 को ग्रीन पार्क चेन्नई में आयोजित होने वाले 11वें वार्षिक शोध बैठक-एआरएम 2025 के दौरान व्यक्तिगत रूप से प्रदान किया जाएगा। कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है, जो हमारी नवाचार, अनुस...