प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु महिला महाविद्यालय और अमेरिका स्थित स्टूडेंटनेस्ट फाउंडेशन के मध्य एक अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। इस पर कृपालु महिला महाविद्यालय में खुशी को माहौल रहा। इस हस्ताक्षर से छात्राओं को वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, तकनीकी सहायता, पाठ्यक्रम समर्थन एवं आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इससे वे वैश्विक शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगी। सहमति पत्र पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार नगर, प्रबंध समिति की सदस्या अभिलाषा सिंह एवं स्टूडेंटनेस्ट फाउंडेशन की निदेशक मोनिका जोशी ने हस्ताक्षर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...