नोएडा, सितम्बर 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो के तीसरे संस्करण में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहन प्रदर्शित किए जाएंगे। परिवहन विभाग के अनुसार प्रदर्शनी में गाड़ियों को प्रदर्शित करने के लिए डीलर तेजी से स्टॉल बुक कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले इस शो में लोगों को नई गाड़ियां देखने को मिलेंगी। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश के वाहनों के लिए शो में 2000 स्क्वायर मीटर जगह निर्धारित है। इसमें गौतमबुद्ध नगर के वाहनों के लिए 500 स्क्वायर मीटर जगह बुक हो गई है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक, हाईब्रिड और अन्य वाहन प्रदर्शित किए जाएंगे। इसमें गौतमबुद्ध नगर समेत अन्य शहरों के डीलर्स ...