चाईबासा, दिसम्बर 3 -- चाईबासा, संवाददाता। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में झारखंड पवेलियन में कोल्हान के तसर सिल्क की धूम रही है। पवेलियन में तसर कोकून से रेशम धागा निकालने की पारंपरिक प्रक्रिया का लाइव डेमो सबसे बड़ा आकर्षण रहा, जहां प्रशिक्षित महिला कारीगर धागा तैयार करने की विधा दिखाई। 14 नवंबर से 27 दिसंबर तक चले इस मेला में झारखंड पवेलियन में लोगों ने कोल्हान तसर कीट पालन काफी करीब से देखा और समझा। इसके अलावा लोगों ने तसर के कपड़ों में भी रुचि दिखाई। झारखंड स्थापना दिवस के दिन राज्य के मुख्य सचिव तथा केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी इस स्टॉल का भ्रमण किय। कोल्हान प्रमंडल से इस मेला के प्रमुख सहायक उद्योग निदेशक कोल्हान रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन ने अपनी प...