नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- - स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों और एसी कोच वाली अमृत भारत ट्रेनों को जल्द लांच करने की तैयारी - अमृत भारत के एसी स्लीपर कोच वाली ट्रेन में सस्ते किराए पर मिलेगी लग्जरी और तेज रफ्तार यात्रा नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला न सिर्फ लोगों के खरीदारी करने का एक स्थान है, बल्कि देश की नई परियोजनाओं से भी लोगों को रूबरू होने का मौका मिल रहा है।भारतीय रेलवे में मेले में भविष्य के दो नए प्रोजेक्ट के मॉडल पेश किए हैं। वंदे भारत और अमृत भारत नाम की दो ट्रेनों के प्रोजेक्ट को नए बदलाव के साथ लांच करने की तैयारी की जा रही है। मेले में आने वाले लोगों के लिए इन प्रोजेक्ट के मॉडल आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेनों में फिलहाल बैठने के लिए सीटें हैं, लेकिन जल्द ही स...