नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- - 10 साल बाद सेना का पवेलियन लौटेगा मेले में, एयरपोर्ट अथॉरिटी पहली बार लगाएगी पवेलियन - इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन ने तैयारी की पूरी, सुरक्षा बढ़ाई गई। नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के भारत मंडपम में 44वां अंतरराष्ट्रीय विश्व व्यापार मेला शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की थीम पर 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले के टिकट दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से मिलेंगे। मेले में जाने वाले दर्शक डीएमआरसी के सारथी ऐप से भी टिकट ले सकेंगे। लालकिले के पास हाल ही में हुए धमाके के बाद मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।मेले में सीसीटीवी कैमरें, सुरक्षा कर्मियों और यहां आने वाले लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है। आईटीपीओ के अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस ...