बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- कॉलेज रोड स्थित रेस्टोरेंट में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था की नगर अध्यक्ष रितु गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में आईवीएफ स्वस्थ गर्भ और पालन पोषण पर चर्चा की गई। गोष्ठी में विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। साथ ही महिलाओं अलग-अलग मौसम के अनुसार होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। बीमारी होने पर तुरंत विशेष चिकित्सक से परामर्श लेने और उपचार के लिए जागरूक किया। मौजूद महिलाओं ने विशेषज्ञों से स्वास्थ्य संबंधित सवाल भी किए, जिनके संतोष जनक जवाब दिए गए। इस दौरान संस्था की जिलाध्यक्ष मंजू गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल, दीप्ति सिंघल, मिथिलेश अग्रवाल, पूनम सिंघल, सरिता मित्तल, प्राची अग्रवाल, रेनू तायल, साधना अग्रवाल, महिमा, ...