संभल, नवम्बर 2 -- चन्दौसी। शनिवार को बिसौली गेट स्थित धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ उत्तर से विधायक डॉ. नीरज बोरा पहुंचे, जिनका समाज के लोगों ने फूलमालाओं और शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। डॉ. बोरा ने कहा कि वैश्य समाज सदियों से दानवीरता, व्यापार कौशल और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए जाना जाता है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक इस समाज ने देश के आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि "अर्थव्यवस्था किसी भी देश की रीढ़ होती है, और उसे सशक्त बनाने का कार्य वैश्य समाज कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के एकजुटता और युवा भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में वैश्य समाज क...