काशीपुर, अक्टूबर 1 -- काशीपुर। रतन रोड स्थित एक निजी निवास पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) की जिला काशीपुर की बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल ने जसपुर निवासी प्रेम प्रकाश अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता को जिला महामंत्री तथा नवनीत कुमार विश्नोई को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। मनोनयन के दौरान जिला अध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि उनकी कार्यकुशलता, अनुभव और समाज में व्यापक संपर्क से समाज को एक पटल पर लाने तथा एकजुटता के अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्य को गति मिलेगी। वहीं नवनियुक्त जिला महामंत्री डॉ. गुप्ता ने जिला तथा प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा, कि समाज और परिवार की सुरक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए सदैव चिंतनशील रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने वैश्य समाज में चेतना...