चंदौली, मई 10 -- चंदौली। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों का दल शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान भारत में एग्री पाथ प्रोजेक्ट के नेशनल स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य वैज्ञानिकों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में डिजिटल माध्यम से नई खोज और उनके सोच को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आई के जरिए उच्चगुणवत्ता अनुसंधान को पब्लिकेशन से कृषि विकास में भारत को आत्मनिर्भर बनाना पर विशेष चर्चा किया। अंतरराष्ट्रीय टीम के सदस्य केन्या के अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर डेवलपर डॉ. पॉऊल कोहुरा, एलेवा बेल्जियम के डॉ. जेनिथ रोसेल, एग्रीपाथ सीडी आईसीटी आर्किटेक्ट डॉ. नवीन गर्ग, आई एडवाइजर जिआईजी इंडिया एवं डॉ रूपा एचए असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च ग्रामीण फाऊंडेशन इंडिया के साथ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी, डॉ रितेश गंगवार, डॉ. अमित...