अररिया, नवम्बर 19 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय बुनियाद केंद्र में अनुमंडल स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी व प्रखर वक्ता जनार्दन प्रसाद पारखी एवं संचालन हरिपुर वृद्धजन संघ से सदानंद मेहता ने किया। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र से जुड़े चयनित विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर निशा कुमारी,द्वितीय स्थान पर पायल कुमारी और तृतीय स्थान पर शिवेंद्र कुमार, जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रगति भगत, द्वितीय स्थान पर श्रवण कुमार और तृतीय स्थान पर अंकुश कुमार शामिल है। इसके अलावे स्लोगन प्रतियोगिता मे...