रुडकी, अक्टूबर 12 -- कौशिक पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी और स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और उपहार देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत इमलीखेड़ा के चेयरमैन मनोज सैनी, विद्यालय के संस्थापक मुकेश कौशिक और प्रधानाचार्य अरुण कर्णवाल ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें स्वागत नृत्य, भक्ति गीत, नाट्य प्रस्तुति और कविताएं शामिल थीं। संस्थापक मुकेश कौशिक ने बुजुर्गों को समाज की अमूल्य निधि बताते हुए उनके अनुभवों से जीवन के मूल्य सीखने पर जोर दिया। चेयरमैन मनोज सैनी ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद प्रत्येक व्यक्ति के लिए भाग्यशाली होता है। बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ मनोरंजक खेलों...