नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बैग से सामान चोरी करते हुए कर्मचारियों ने एक चीनी नागरिक को पकड़ा है। आरोपी उस विमान में अपने तीन अन्य साथियों के साथ सफर कर रहा था। पुलिस का मानना है कि चीनी नागरिकों का यह गैंग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर करते हुए यात्रियों का सामान चुराता था। इनके पास से चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 14 मई को एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग की तरफ से विमान में चोरी की सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया का विमान एआई-315 हांगकांग से नई दिल्ली आ रहा था। विमान में चार चीनी नागरिकों को पकड़ा गया, जिनमें से एक चोरी कर रहा था। पुलिस टीम ने एयर इंडिया अधिकारियों के साथ विमान में ...