रुडकी, मई 12 -- अंतरराष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र देहरादून की टीम ने दरियापुर गांव में सोमवार को पौधरोपण किया है। साथ ही पौधे भी वितरण किए गए। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी डॉ. नितिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ग्रामीणों के साथ औषधीय पौधे लगाए। नितिन कुमार ने बताया कि पेड़ पौधों से हमारे जीवन को खुशी मिलती है। इसलिए हम सबको समय-समय पर जगह मिलने पर पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को अपने आंगन में रोपने के लिए पौधे भी वितरित किए। इस दौरान डॉ. दिव्या, डॉ किरण, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार, संदीप कुमार, कालूराम, राजेश, इसम सिंह, प्रभु आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...