आरा, जून 6 -- बिहिया। निज संवाददाता अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस पर बिहिया के फाटक संख्या- 56 पर यातायात निरीक्षक रवि भूषण के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि रेल फाटक यदि बंद हो तो उसके खुलने का इंतजार करें। कभी भी फाटक के नीचे से या साइड से घुस कर जाने की हड़बड़ी ना करे। जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है। याद रखे आपके पीछे आपका पूरा परिवार है,जो आपका इंतजार कर रहा है। थोड़ा सा समय बचाने के लिए अपने को दुर्घटना की ओर न धकेले। जरा सी लापरवाही आपके जीवन को दुःखदाई बना सकता है। रेलवे फाटक के अलावा किसी और स्थान से रेल ट्रैक को पैदल या सवारी से पार ना करे। यह गैर कानूनी है और इससे आपके जान को खतरा भी है। कान में इयरफोन व मोबाइल का प्रयोग ना करे। थोड़ी सी सतर्कता और कुछ पल का इंतजार आपकी जिंदग...