देहरादून, फरवरी 27 -- सात दिवसीय योग महोत्सव में 20 हजार से अधिक योग साधक लेंगे हिस्सा देहरादून, मुख्य संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का एक मार्च से ऋषिकेश में आयोजन होने जा रहा है। इस योग महोत्सव में देश के दिग्गज योग गुरु हिस्सा लेंगे। सात दिवसीय योग महोत्सव में 20 हजार से अधिक योग साधक हिस्सा लेंगे। एमडी जीएमवीएन विशाल मिश्रा ने कहा कि ऋषिकेश में एक से सात मार्च के बीच होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में धर्म, आध्यात्म और योग जगत के जाने माने गुरुओं और योगाचार्य का भी सानिध्य मिलेगा। योग महोत्सव में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी आत्मस्वरूप, जया किशारी, अक्षत गुप्ता का मार्गदर्शन मिलेगा। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम को होने वाले सांस्कृतिक समारोह में इंडियन ओशियन, प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान, नरेंद्र सिंह...