हाथरस, जून 22 -- सहपऊ। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कस्बा के साथ क्षेत्र में भी कई स्थानों पर योग का अभ्यास किया गया। योग के लिए लोग सुबह साढ़े छह बजे पहले से नियत कई स्थानों पर पहुंच गए। कस्बा में कोतवाली, ब्लॉक परिसर, सीएचसी परिसर के अलावा गांवों में उनके पंचायत भवनों पर योग का अभ्यास कराया गया। इस दौरान ब्लॉक में एडीओ पंचायत अनिल उपाध्याय व कर्मचारियों के अलावा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश दिवाकर, अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार एवं उनके कर्मचारियों तथा सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने योग अभ्यास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...