दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वीप गतिविधियों के संबंध में शुक्रवार को बैठक की गई। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक कर्तव्यों, नैतिक मतदान एवं युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाना है। मुख्य नोडल पदाधिकारी ने कहा कि डीएम के निर्देशानुसार 21 जून को डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में प्रात: 5:30 बजे से योग कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर स्वीप संबंधी गतिविधियां जैसे मतदाता शपथ, रंगोली, मतदान संबंधी नारा आदि होंगी। आईसीडीएस डीपीओ को योग स्थल पर मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली बनवाने का निदेश दिया गया। साथ ही डीपीएम जीविका को निर्देशित किया गया क...