गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित साप्ताहिक योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला के छठे दिन शुक्रवार को आतंकवाद के उन्मूलन में योग की उपादेयता विषय पर विशेष सैद्धांतिक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन महायोगी गुरु गोरखनाथ योग संस्थान गोरखनाथ मंदिर एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. द्वारिका नाथ ने कहा कि वर्तमान समय में न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व आतंकवाद जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है। ऐसे समय में योग न केवल आत्मिक शांति का साधन है, बल्कि सौहार्द और वैश्विक शांति का मार्ग भी है। उन्होंने कहा कि योग आत्मा और परमात्मा के मिलन का...