नई दिल्ली, जून 21 -- नई दिल्ली। डीयू के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (जेडीएमसी) में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। विशेष अतिथि स्वर्ण पदक विजेता योग प्रशिक्षक गीता के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारी एवं सैकड़ों विद्यार्थियों ने योग किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर स्वाति पाल ने अतिथियों का स्वागत कर की। इसके बाद स्टाफ सलाहकार मिस हिमानी, डॉ. पूनम और अभिनव कुमार ने प्रो. पाल को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। प्रो. स्वाति पाल ने सभा को संबोधित करते हुए योग को जीवन का आवश्यक अंग बताया। उन्होंने कहा कि योग न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है, बल्कि यह हमारी कार्यक्षमता और आत्मविश्वास में भी वृद्धि करता है। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों में य...