चतरा, जून 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर जिले भर से छात्र-छात्राएँ, आमजन, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन एवं योग प्रशिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह शामिल हुए। उनके साथ विधायक, चतरा विधानसभा क्षेत्र जनार्दन पासवान एवं उपायुक्त कीर्तिश्री जी भी उपस्थित रहीं। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने मंच साझा किया और स्वयं योगाभ्यास में सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम प्रात: 6 बजे सामूहिक योगाभ्यास की शुरु हुआ। योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्देशित विविध योगासन, योग से निरोग विषय पर संबोधन, आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परामर्श एवं प्रदर्शनी, बच्चों, युवाओं, म...