साहिबगंज, जून 21 -- साहिबगंज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को स्थानीय फूलों झानो इंडोर स्टेडियम में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "योग से निरोग जीवन" की परिकल्पना को साकार करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पारंपरिक विधियों के साथ हुआ। इस अवसर पर डीसी हेमंत सती, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक (आईटीडीए) संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत सहित अनेक जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थित लोगों को ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन, प्राणायाम एवं ध्यान जैसे विभिन्न योगासन...