मऊ, जून 2 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार शाम जिला संचालन समिति की बैठक हुई। 21 जून को डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अपने विभागों से नोडल का चयन कर उनका नाम और मोबाइल नंबर सहित सूची क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे इन नोडल अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में विशेष प्रयास करने को कहा। साथ ही समस्त स्कूलों, कॉलेजों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ...