पाकुड़, जून 13 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुष विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल संचालन को लेकर चर्चा की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। आयोजन में विद्यालयों, महाविद्यालयों, जिला कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने योग की महत्ता व इसके शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने आगामी 13 एवं 14 जून को आयोजित होने वाले योग प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया क...