गुड़गांव, मई 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार को डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजन से संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डीसी अजय कुमार ने कहा कि निदेशालय आयुष विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। इसके अंतर्गत 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित स्थान पर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई व डीपीई को प्रशिक्षण (सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षकों, पीटीआई व डीपीई सभी) जिला के आ...