फरीदाबाद, जून 16 -- पलवल। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पलवल जिले में दो लाख से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है। सोमवार को जारी बयान में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रखी गई है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे भी आगे आकर इस महाअभियान में भाग लें और ऑनलाइन पंजीकरण जरूर कराएं। इसके लिए आयुष विभाग हरियाणा व हरियाणा योग आयोग द्वारा विशेष पोर्टल www.internationalyogadayhry.in और टोल-फ्री नंबर 9501131800 जारी किया गया है। डॉ. वशिष्ठ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजन की व्यापक तैयारियों के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को पंजीकरण के लिए प्रेरित करें, ताक...