सिमडेगा, जून 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को जिले के कई संस्थानो में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग शिविर का मुख्य आयोजन नगर भवन में सुबह 6:30 बजे से आठ बजे तक आयोजित किया गया है। जिला आयुष विभाग की ओर से होने वाले इस 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीसी कंचन सिंह उपस्थित रहेंगी। उसके अलावे जिला स्तर के सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी देवेन्द्र सोनी ने कहा कि आधुनिक युग में निरोग रहने के लिए योग बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में योग शिक्षक की काफी मांग बढ़ी है। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 400-450 योग शिक्षक हैं। जिनके द्वारा योगा कराया जाता है। उन्होंने बताया कि पतंजली योग समिति द्वारा शनिवार को 40 से भी अध...