अल्मोड़ा, मई 7 -- रानीखेत। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई है। अपर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी की उपस्थिति में इंटर कॉलेज खिरखेत में ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमें 53 बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अंजली, कृष्णा एवं रितिका बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने नाट्य मंचन भी किया। विजेता प्रतिभागियों को अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद ने पुरस्कृत किया। क्विज प्रतियोगिता के बच्चे भी सम्मानित हुए। आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा स...