मेरठ, जून 20 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मे शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 70 यूनिट रक्त एकत्र कर मवाना चेरिटेबल ब्लड सेंटर में डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलपति डॉ. के के सिंह ने किया। रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में सामाजिक दायित्व और सेवा भावना को बढ़ावा देते हैं। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों, छात्र कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और स्वयंसेवकों का सहयोग प्राप्त हुआ। डॉ. दिव्यांशु सेंगर द्वारा प्रतिभागियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. डीके ...