मेरठ, जून 12 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बॉयोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की रजत जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुए। योगाचार्य दीपकमल शर्मा और डॉ. यशपाल सिंह त्यागी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. यशपाल सिंह त्यागी ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, शवासन, अनुलोम-विलोम भ्रामरी प्राणायाम के बारे में बताया। योगाचार्य दीप कमल शर्मा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन, आत्मानुशासन और सार्वभौमिक एकता का मार्ग है। योग द्वारा कई रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कॉलेज ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता डॉ. आरएस सेंगर ने कहा कि योग केवल व्यक्तिगत कल्याण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और वैश्विक स्वास्थ्य की कुंजी भी ...