आरा, जून 15 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ साधना रावत के नेतृत्व में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को हुई। विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में शुरू योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रो. अवध बिहारी सिंह, वित्तीय परामर्शी अरुण श्रीवास्तव, डॉ साधना रावत और प्राकृतिक योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी विक्रमादित्य ने किया। योग प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं, शिक्षकों और लोगों को स्वास्थ्य रहने के लिए योग के कई उपाय बताते हुए उसका अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के योग प्रशिक्षक स्वामी विक्रमादित्य ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा व संस्कृति की अमूल्य देन है। शिथलीकरण, योगासन-खड़े होकर किए जाने वाले ...