फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मोनिशा लांबा की अध्यक्षता में बैठक हुई। यह बैठक उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में हरियाणा योग आयोग के सदस्य जयपाल शास्त्री, जिला योग विशेषज्ञ विकास यादव, भारतीय योग संस्थान और अन्य संगठनों ने भाग लिया। जानकारी दी गई कि 21 जून को जिले और ब्लॉक स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए 22 से 24 मई तक डीपीई और पीटीआई को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...