अमरोहा, जून 14 -- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। ब्लॉक से लेकर तहसील, ग्राम पंचायतों में भी योग आधारित कार्यक्रम होंगे। इस बार योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम पर दिवस मनाया जाएगा। दिवस आयोजन की तैयारियों में आई तेजी के बीच शुक्रवार को डीएम निधि गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी तहसील क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम आयोजन को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा बनाएंगे। इसके लिए योग शिक्षकों व समाज के प्रबुद्धजनों से समन्वय स्थापित किया जाए। कहा कि योग प्रत्येक मनुष्य के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। अधिकारियों से आमजन को योग की महत्वता से अवगत कराते हुए योग सप्ताह में शामिल होने के लिए प्र...