नई दिल्ली, जून 20 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। योग अब केवल तन-मन की तंदुरुस्ती का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह रोजगार और आय का भी मजबूत माध्यम बन चुका है। एक समय था जब योग को केवल आसन और ध्यान तक सीमित माना जाता था, लेकिन अब यही योग लोगों के लिए करियर और व्यापार के नए अवसर लेकर आ रहा है। अनुमान है कि वर्ष 2030 तक वैश्विक योग बाजार दोगुना होकर 200 अरब डॉलर के पार पहुंच सकता है। बीमारियों में आराम, जीवन में सुकून आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग तनाव, अनिद्रा, मोटापा, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्याओं से परेशान हैं। ऐसे में योग ने इनसे बचने के लिए एक सरल उपाय के रूप में जगह बनाई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 'फिजिकल एक्टिविटी गाइडलाइंस के अनुसार, योग जैसी हल्की शारीरिक गतिविधियां तनाव कम करने, नींद बेहतर करने और क्रॉनिक बीमारिय...