गोरखपुर, जून 21 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सामूहिक योग सत्र का नेतृत्व किया। सुबह 6 बजे शुरू हुए इस सत्र में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों सहित लगभग 1,500 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाजियाबाद में योग सत्र का नेतृत्व किया और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में रेजीडेंसी में इसी तरह के कार्यक्रम में भाग लिया। कई कैबिनेट मंत्री जिलों में योग कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे हैं। सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर में योग करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर सभी को योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग हम सभी के ल...